कारगिल विजय दिवस पर पांवटा साहिब देशभक्ति में डूबा, वीर नारियों का हुआ सम्मान
कारगिल विजय दिवस पर पांवटा साहिब देशभक्ति में डूबा, वीर नारियों का हुआ सम्मान


नाहन, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीरता, बलिदान और राष्ट्र प्रेम की गूंज हर ओर सुनाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के हृदय स्थल शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई जहां विधायक सुखराम चौधरी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा (वर्तमान में एसडीएम का कार्यभार संभाल रहे हैं) और भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस भावुक क्षण में हर आंख श्रद्धा से नम दिखी।

इसके बाद सैनिक कार्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वीर नारियों को सम्मानित किया गया। जैसे ही शहीदों की पत्नियाँ मंच पर पहुंचीं पूरा सभागार खड़ा हो गया और तालियों की गूंज से उनका सम्मान किया गया। यह दृश्य केवल भावुक कर देने वाला ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा और बलिदान का महत्व समझाने वाला भी था।

समारोह में भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कारगिल युद्ध की गौरवगाथाएं साझा कीं और युवाओं से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर