पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए एचआरटीसी वॉल्वो बस सेवा शुरू
पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए एचआरटीसी वॉल्वो बस सेवा शुरू


नाहन, 26 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला में गुरु की नगरी पांवटा साहिब से राजधानी दिल्ली के लिए शनिवार को हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) की वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत हो गई। निगम के मंडलीय प्रबंधक देवा सिंह नेगी ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर इस सुपर लग्जरी बस को रवाना किया।

बस सेवा की शुरुआत के अवसर पर यात्रियों को मिठाई भी बांटी गई। पांवटा साहिब से रवाना होकर बस सबसे पहले यमुनानगर पहुंची, जहां इसमें कुल 32 सवारियां थीं। इसके बाद दिल्ली तक के सफर में यह बस पूरी तरह सीटिंग क्षमता यानी 39 यात्रियों से भरी रही।

यह वॉल्वो बस कुल 40 सीटों वाली है, जिनमें से एक सीट परिचालक के लिए है और बाकी यात्रियों के लिए रखी गई हैं। शुभारंभ के मौके पर मंडलीय प्रबंधक तकनीकी पवन शर्मा, नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राम दयाल और प्रबंधक तकनीकी तारा देवी अमित चौहान भी उपस्थित रहे।

इस बस सेवा के शुरू होने से पांवटा साहिब के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में अब और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल गया है। निगम प्रबंधन का कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ होगा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को प्रीमियम सुविधा उपलब्ध होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर