Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26जुलाई(हि.स.)। एसएमजेएन महाविद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना एवं शहीदों के सम्मान में कालेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन कर कालेज परिवार द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अपने सन्देश में कहा कि भारतीय सेना और राजव्यवस्था देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है और देश पर बुरी नजर रखने वाले शत्रु देशों को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। कारगिल विजय दिवस हमारी सेनाओं के रण कौशल का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कारगिल बलिदानियों के आश्रितों को महाविद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की भी घोषणा की।
प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने कहा कि आज का दिन सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य का प्रतीक है। यह दिन उन वीर सपूतों के लिए समर्पित है जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।
इस अवसर पर मोहन चन्द्र पांडे, डॉ मन मोहन गुप्ता, , प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, वैभव बत्रा, डॉ शिव कुमार चौहान, रिंकल गोयल, डॉ रिचा मिनोचा, डॉ लता शर्मा, डॉ मोना शर्मा, विनीता चौहान, डॉ मीनाक्षी, डॉ पल्लवी डॉ यादवेंद्र सिंह, विनीत सक्सेना, श्रीमती हेमवती, श्री राजकुमार, संजीत कुमार, कैलाश चन्द जोशी सहित कालेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला