Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के सर्वोच्च प्रबंध तंत्र बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की नई दिल्ली स्थित एआईयू में हुई बैठक में विश्वविद्यालय और कर्मचारी हित के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में समस्त सदस्यों ने कुलाधिपति एसके आर्य की नियुक्ति का स्वागत किया।
इस संबंध में कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने प्रबंध तंत्र की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि बीओएम ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि कुलपति प्रो. प्रभात कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और वित्ताधिकारी प्रो. राकेश कुमार की नियुक्तियों का अनुमोदन किया गया।
बीओएम ने तत्कालीन कुलपति कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार को वापस उनके मूल संस्थान में भेजने के निर्णय को असंवैधानिक मानते हुए निरस्त कर दिया है व कुलसचिव को पद पर कार्य करने के निर्देश बीओएम ने दिए हैं।
प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि अनुरक्षण अनुदान और स्वयं वित्त पोषित श्रेणी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों के फिक्स चिकित्सा क्षति-पूर्ति व्यय को तीस हजार से बढ़ाकर चालीस हजार कर दिया गया गया है व अनुरक्षण श्रेणी के लिए चिकित्सा क्षति-पूर्ति को वास्तविक अथवा फिक्स के आधार पर प्राप्त करने के चुनाव करने का अधिकार देने का भी निर्णय किया गया है।
बीओएम द्वारा कुलाधिपति एस के आर्य द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रेषित पत्रों का सत्यापन किया तथा उन्हें वैध करार दिया। विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए प्रबंध तंत्र के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सेल्फ फाईनेन्स श्रेणी में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की आगे स्वतः नियमानुसार डीए बढ़ता रहे, इसलिए एक फार्मूला विकसित किया जाएगा, जिससे आगमी 18 अगस्त को होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। सेल्फ फाईनेन्स श्रेणी में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को कुछ उपबंधों के साथ एलटीसी की सुविधा प्रारम्भ करने का निर्णय भी बीओएम द्वारा लिया गया।
कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने बीओएम की बैठक में विश्वविद्यालय कर्मियों और विश्वविद्यालय हित में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि देश के लिए शहीद हुए परिवार के आश्रितों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ करने का निर्णय किया गया है तथा उन्हें प्रवेश में 3 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।
बीओएम की बैठक में विश्वविद्यालय के मृतक आश्रितों को 18 हजार एवं 20 हजार प्रतिमाह दो श्रेणी में नियुक्ति देने पर सैद्धान्तिक सहमति बनी है। मृतक आश्रित सेवाभिलाषियों की सूची आगामी 18 अगस्त को होने वाली बीओएम बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि बीओएम की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ कि गुरुकुल की एक इंच भूमि भी खुर्द-बुर्द नहीं की जाएगी। विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की पैरवी में गति लायी जाएगी और गुरुकुल की भूमि को वापस लाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला