Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की बाइक व बाइकों के पार्टस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को लाल मंदिर कॉलोनी से बाइक चोरी के संबंध में पुलिस ने लक्ष्मण सिंह पुत्र लोका सिंह निवासी जगजीतपुर, कनखल, जनपद हरिद्वार ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी व तलाश के लिए टीम गठित की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों साहिल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार व विशाल कुमार निवासी ग्राम चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला पावधौई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के खुले पार्ट्स चेसिस फ्रेम साथ जटवाड़ा पुल निकट कावड़ मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला