Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 और ऑपरेशन लगाम अभियान के तहत लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 66 कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनमें अकेटामिनोफेन ट्रांडोल हिड्रोचलोरीड और डिक्सलोमिन हिड्रोचलोराईड मौजूद है।
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी के अनुसार, आरोपित सुल्तानपुर स्थित अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री करता था। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम मौ. असद उर्फ गुलफाम पुत्र कुर्बान अली निवासी अड्डेवाला मोहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार बताया गया है।
आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला