Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। पतंजलि में अपने पति के साथ राजस्थान से इलाज कराने आयी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। महिला के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक देर रात्रि थाना बहादराबाद की चौकी शांतरशाह पर ग्राम बढ़ेरी राजपूतान के स्थानीय निवासियों ने बड़ेडी राजपूतान के जंगल में बनी मजार के पास एक बुजुर्ग महिला के खड़ी होने की सूचना दी। बुजुर्ग महिला अपना नाम व पता भी नहीं बता पा रही थी। पुलिस की कोशिश के बाद भी बुजुर्ग महिला अपना नाम पता नहीं बता पायी।
आसपास जानकारी करने पर पता चला कि महिला का नाम मेवा देवी पत्नी राम अवतार निवासी फौलादपुर तहसील नीमराणा जिला कोटपूतली राजस्थान है, जो कि अपने पति के साथ पतंजलि में इलाज कराने आई थी। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस कारण यह पतंजलि से बाहर निकल गई और जंगल में भटक रही थी। कुछ देर बाद उसके बुजुर्ग पति और पतंजलि के कुछ कर्मचारी चौकी आए। वे महिला को पुलिस चौकी में देखकर खुश हुए और उन्होंने बुजुर्ग के मिलने पर पुलिस का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला