Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। बीएसएफ जवान के पिता की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व घटना के समय पहनी गयी टी शर्ट भी बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली क्षेत्र में 24 जुलाई को कंवरपाल पुत्र स्व. कृपा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के बेटे सुमित कुमार, जो बीएसएफ में जवान है, ने हत्या का आरोप ओमी व उसके साथियों पर मिलकर करने का आरोप लगाया। पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने आरोपित ओमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस टीम ने आरोपित ओमवीर उर्फ ओमी उम्र 53 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
हत्या की यह रही वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व बेटे की मौत होने पर हत्यारोपी को शक था कि बेटे की मौत के पीछे कंवरपाल का हाथ है और कंवरपाल ने तांत्रिक क्रिया कर यह काम किया है। हत्या से दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर हत्यारोपी का मृतक से झगड़ा हुआ था। इसी बात की दुश्मनी के चलते आरोपित ने ग्राम टोडा कल्याणपुर में काली माता मन्दिर से गांव जाने वाले रास्ते पर मौका देख कंवरपाल को पकड़कर चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया और मौके से भाग गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला