विजिलेंस टीम ने कानूनगो को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। लक्सर में शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने चकबंदी विभाग में तैनात कानूनगो को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए देर शाम रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित अधिकारी एक जमीन से संबंधित कार्य के एवज में पीडि़त किसान से घूस मांग रहा था। टीम ने पहले से जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता किसान की जानकारी गुप्त रखी गई है। आरोपित का नाम सुभाष बताया जा रहा है

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, आरोपित सुभाष हाल ही में लेखपाल से प्रमोट होकर कानूनगो के पद पर तैनात हुआ था। पीडि़त किसान ने उसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की थी, जिसके बाद मामले की गोपनीय जांच शुरू की गई। तय योजना के तहत शुक्रवार को पीडि़त किसान को रिश्वत की रकम के साथ लक्सर बुलाया गया।

जैसे ही किसान आरोपित के घर के समीप पहुंचा उसे कानूनगो पास में ही स्थित एक चाय की दुकान पर ले गया, जहां पर किसान ने सुभाष को 20 हजार रुपये सौंपे। पहले से तैनात विजिलेंस टीम ने मौके पर दबिश दी और सुभाष को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपित से पूछताछ भी की।

आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला