वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आठ आवेदकों के प्रार्थना पत्र स्वीकृत
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आठ आवेदकों के प्रार्थना पत्र स्वीकृत


हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साक्षात्कार के लिए जिला चयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 15 आवेदन पत्र को जिला अनुश्रवण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया और आवेदकों के साक्षात्कार के आधार पर समिति द्वारा वाहन मद में 08 आवेदकों की योजनाओं को स्वीकृत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों को तत्काल प्रेषित करें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदकों को बैंकर्स द्वारा समयबद्धता से ऋण मुहैया कराया जाये। उन्होंने स्वरोजगार इच्छुक लोगों को योजना के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वरोजगार मुहैया करने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगार योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति हर हाल में कर ली जाये।

बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक दिनेश कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ वेदा झा, डीडीएम नाबार्ड अखिलेश डबराल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला