Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 26 जुलाई (हि.स.)। डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक विशेष व्याख्यान तथा डॉक्यूमेंट्री का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने की।कार्यक्रम के दौरान संसद टीवी द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री का भी कॉलेज हॉल में प्रदर्शन किया गया, जिसमें कारगिल युद्ध की विभिन्न घटनाओं और वीर शहीदों के अद्वितीय बलिदान को दर्शाया गया।
कार्यक्रम के अंत में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम अधिकारी ट्विंकल राठी ने कहा कि युद्ध वीरों का योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा और नई पीढ़ी को उनके बलिदान से सीख लेकर देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर