एबीवीपी नाहन इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद – नाहन इकाई द्वारा मासिक बैठक का आयोजन


नाहन, 26 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नाहन इकाई द्वारा आज एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की कार्यशैली, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों तथा महाविद्यालय परिसर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने परिषद की कार्यप्रणाली, उद्देश्य तथा छात्र हितों में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एबीवीपी देशभर में छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाता है और शैक्षणिक संस्थानों में सकारात्मक बदलाव लाने का निरंतर प्रयास करता है।

बैठक के दौरान महाविद्यालय परिसर से संबंधित कई समस्याएं सामने आईं। विशेष रूप से छात्राओं के साथ हो रही बदसलूकी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इसके अलावा जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी में सुधार, कॉलेज परिसर की नियमित सफाई, एमएससी और एम.कॉम जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करने तथा छात्रों के लिए बसों की समुचित व्यवस्था जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

परिषद ने आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों को संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में परिषद के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर