हरोली के 10 लाभार्थियों को 6 लाख की मदद, उपमुख्यमंत्री ने सौंपे चेक
डिप्टी सीएम।


ऊना, 26 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान 10 जरूरतमंद लाभार्थियों को कुल 6.08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। संकट की घड़ी में सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और यह सहायता उसी सोच का हिस्सा है।

इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों के निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली अस्पताल की नेत्र ओपीडी में 3.90 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्लिट लैम्प मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन के लगने से अब क्षेत्रीय लोगों को नेत्र संबंधी रोगों की अधिक सटीक जांच और बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल