डूबते दोस्त को बचाने के लिए नहर में लगा दी छलांग, दोनों की मौत, एक हिमाचली गायिका का पति
शवों की तलाश करते एनडीआरएफ के जवान।


मंडी, 26 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में स्थित ब्यास सतलुज लिंक नहर बग्गी में डूबते दोस्त को बचाने के लिए दूसरे दोस्त ने भी नहर में छलांग लगा दी लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसमें एक हिमाचली गायिका राखी गौतम का पति है। बताया जा रहा है कि जिस रात को जश्न की याद बनना था, वह यहां मातम में बदल गई। एक दोस्त की शादी की सालगिरह की पार्टी के बाद ऐसा हुआ कि दो दोस्तों की एक साथ जान चली गई।

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बल्ह में बग्गी के पास शुक्रवार रात तीन दोस्तों ने पार्टी की। केक काटा, इंस्टा के लिए वीडियो बनाई और खूब सारी तस्वीरें ली। फिर तीनों दोस्त रात करीब 10 बजे बीएसएल नहर के किनारे बैठ गए। तभी जो हुआ, उसने हर किसी की रूह को झकझोर दिया। बताया जा रहा है तीनों ने फिर शराब पी। जिसमें एक सुधीर ने भावुक होकर यह कर नहर में छलांग लगा दी कि वह जिंदगी से दुखी हो गया है। उसे बचाने के लिए उसके जिगरी दोस्त आशीष ने भी नहर में छलांग लगा दी। आशीष गौतम सुंदरनगर में एक बैंक में कार्यरत था और हिमाचल की नामी लोकगायिका राखी गौतम का पति था जो सुधीर के घर किराये पर रहता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोस्ती की यह गहराई उन्हें मौत की ओर ले जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी घटनास्थल का दौरा कर सर्च अभियान का जायजा लिया। बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ अधिकारी से रेस्क्यू आपरेशन को लेकर चर्चा की।

एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसे में उनके आगे बह जाने की भी संभावना लग रही है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा