Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल जनपद अंतर्गत भवाली नगर के श्यामखेत क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन बहुमंजिला भवनों को शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल के निर्देश पर सील कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राधिकरण की अवर अभियंता शिवानी पाल के नेतृत्व में चलाए गये अभियान के दौरान नानतिन महाराज आश्रम के पास स्थित तीन बहुमंजिला भवनों को निरीक्षण में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्मित पाया गया। इनमें से एक-एक भवन शाहिदा जुबैर, शोहेल जुबैर और जुबैर शमशी द्वारा निर्माण कराया जा रहा था।
प्राधिकरण की टीम ने तीनों भवनों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इससे पूर्व भी प्राधिकरण द्वारा भवाली क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों भवन स्वामियों पर पूर्व में भी चालानी कार्रवाई की जा चुकी है, किन्तु बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिस पर यह कठोर कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी