Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए/एमएससी योग, बी आर्क, एमसीए, एमबीए, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीटेक (लेटरल एंट्री), एम फार्मेसी, एमटेक की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। काउंसलिंग के दूसरे शेड्यूल के अनुसार एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए/एमएससी योग व पर्यावरण विज्ञान की पहले चरण की काउंसलिंग 28 अगस्त को सभी श्रेणियों की एक दिन ही तकनीकी विवि परिसर में होगी। उपरोक्त विषयों में पहले चरण की काउंसलिंग में खाली सीटें 31 जुलाई को स्पॉट राउंड काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी।
बी आर्क की पहले चरण की काउंसलिंग पांच अगस्त को राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में होगी, जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग भी वहीं आठ अगस्त को प्रस्तावित है। एमटेक पहले चरण की काउंसलिंग 29 जुलाई को तकनीकी विवि परिसर में होगी, जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग छह अगस्त को होगी। एमसीए की पहले चरण की काउंसलिंग आठ अगस्त को, दूसरे चरण की 19 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में होगी। एमबीए के पहले चरण की काउंसलिंग 11 अगस्त को और दूसरे चरण की 19 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में होगी। एम फार्मेसी पहले चरण की काउंसलिंग दो अगस्त को एक ही दिन तकनीकी विवि परिसर में आयोजित की जाएगी। बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) पहले चरण की काउंसलिंग 20 अगस्त को और बीटेक (लेटरल एंट्री) पहले चरण की काउंसलिंग 21 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में प्रस्तावित है। उपरोक्त सभी विषयों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी पात्रता से संबंधित डिटेल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित काउंसलिंग शुरू हो गई है। सभी विषयों के पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग की तिथियां जारी कर दी है। पात्र अभ्यर्थी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
तकनीकी विवि के पांच विद्यार्थियों ने पास किया यूजीसी नेट
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पांच विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून-2025 पास की है। पांच विद्यार्थियों में दो एमबीए, दो एमएससी भौतिकी विभाग और एक एमबीए पर्यटन विभाग से हैं। एमबीए से ईशा ठाकुर (बैच 2023-25) और शिवांगी धीमान (बैच 2024-26) ने नेट पास किया। वहीं एमएससी भौतिकी विभाग से कर्ण शर्मा (बैच 2023-25) और संजीव ददोच (2023-25) नेट पास किया है। एमबीए पर्यटन के अरविंद कुमार (बैच 2022-24) ने भी नेट पास किया।
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा, कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर सहित सभी प्राध्यापकों ने उपरोक्त विद्यार्थियों को नेट पास करने पर बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला