Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 26 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के छोटे से गांव चम्या मामल (पोस्ट ऑफिस पाब मानल, तहसील शिलाई) के होनहार बेटे डॉ. नवीन ठाकुर (ठूंडू) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (मेडिकल ऑफिसर) पद पर चयनित होकर पूरे इलाके का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
डॉ. नवीन ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं और साथ ही खेल के मैदान में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें ब्लैक बेल्ट हासिल है और वे ऑल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। उनकी यह उपलब्धि बताती है कि उन्होंने शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में मेहनत व लगन से श्रेष्ठता हासिल की।
नवीन की शुरुआती पढ़ाई गांव के समीपवर्ती टिम्बी में हुई, जहां उन्होंने दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद जमा दो की पढ़ाई नाहन के प्रतिष्ठित शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने नौणी यूनिवर्सिटी में बी.एससी. शुरू की, लेकिन पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन मेडिकल कॉलेज चंबा में हो गया। वहां से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और डॉक्टर बने।
लगातार कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद मार्च 2025 में डॉ. नवीन का चयन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के पद पर हुआ। इस पद के माध्यम से वे न केवल देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि आपदा प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. नवीन के पिता एक किसान हैं, जिन्होंने परिवार का पालन-पोषण मेहनत से किया, जबकि उनकी माता आंगनवाड़ी वर्कर हैं, जो लंबे समय से बच्चों और महिलाओं की सेवा में जुटी हैं। उनके भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और देश सेवा में योगदान दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर