आपदा में खुद आपदा बन गई सुक्खू सरकार : सतपाल सत्ती
सतपाल सत्ती प्रेस वार्ता में


शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना से विधायक सतपाल सिंह सत्ती नेप्रदेश की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला। सत्ती ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ भेदभाव और राजनीतिक प्रतिशोध की नीति खुलकर चल रही है। सरकार ने कई योजनाएं बंद कर दी हैं, विकास कार्य रोक दिए हैं और झूठे वादों से जनता को गुमराह किया जा रहा है।

सत्ती ने सराज विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 240 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी और वानिकी कॉलेज की आधारशिला रखी थी। इसके लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी हो चुकी थी, जमीन चिन्हित हो गई थी और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल चुका था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इस परियोजना को रोक दिया और अब आपदा का बहाना बनाकर कॉलेज को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री और बागवानी मंत्री ने विधानसभा में कॉलेज को न बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने बजट की राशि वापस मंगवाकर जनता को धोखा दिया है।

सत्ती ने बताया कि जब कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 26 दिन बाद सराज के दौरे पर पहुंचे तो वहां लोगों ने कॉलेज को बचाने की मांग पर काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इसके जवाब में सरकार ने विरोध करने वालों पर पुलिस बल का दुरुपयोग किया। करीब 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने गलत व्यवहार किया, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की आवाज दबा रही है और पुलिस व प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।

सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार हिमाचल में आई आपदा में लगातार मदद कर रहे हैं और आगे भी हर संभव सहायता दी जाएगी। लेकिन राज्य सरकार राहत देने की बजाय काम रोक रही है, झूठे दावे कर रही है और लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है।

सत्ती ने ऊना के पेखुवाला क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की लागत से बने एक प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह पानी में डूब गया, जिससे सरकार की लचर योजना और कामकाज की हकीकत सबके सामने आ गई है।

सत्ती ने प्रदेश में बढ़ती गौ तस्करी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वारघाट और नगरोटा बगवां में टैंकरों में गायों की तस्करी पकड़ी गई, जिसमें एक गाय की मौत भी हो गई। लेकिन आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा