Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। संस्कृत भारती के तत्वावधान में चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय में सरल संस्कृत संभाषण के लिए दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं क़ो संस्कृत भाषा क़ो पढ़ने व सीखने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
संस्कृत भारती के प्रशिक्षक संतोष कुमारने संस्कृत वस्तु सामग्री के माध्यम से संस्कृत संभाषण के विषय में जानकारी दी व छात्रों क़ो संस्कृत भाषा क़ो पढ़ने के लिए उत्साहित किया श्रीमती तारा उपाध्याय ने कहा की संस्कृत भाषा क़ो आगे बढ़ाने के लिए हमें समय समय पर संस्कृत शिविर के आयोजन करने चाहिए।
चेतन चौबे व महेन्द्र सती ने सभी छात्रों क़ो संस्कृत सम्भाषण शिविर का लाभ लेने के लिए कहा और संस्कृत के प्रति छात्रों क़ो जागरूक किया कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की संस्कृत भाषा क़ो प्रदेश स्तर पर मजबूत करने के लिए संस्कृत सचिव से वार्ता की जाएगी तथा संस्कृत भाषा क़ो अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए संसाधनों की मांग की जाएगी जिससे संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार होता रहें।
इस अवसर पर आचार्य रितेश गौड़, निशा, नेहा , हिमांशु, दिव्यांशु, रोहित सोनू बेदाश अनमोल आदि छात्र उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला