आपदा प्रभावित डेजी गांव में सड़क पहुंचाने में लगी मशीनरी
आपदा प्रभावित डेजी गांव में सड़क पहुंचाने में लगी मशीनरी।


मंडी, 26 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि मंडी जिला में भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर परिवार व हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के संकल्प के साथ जिला प्रशासन सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आपदा से प्रभावित सराज क्षेत्र में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ गांवों तक सम्पर्क मार्ग बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। थुनाग के देजी गांव के लिए सड़क बहाली का कार्य आरंभ कर दिया गया है। अति विषम परिस्थितियों में शनिवार को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उफनती खड्डों में उतरकर बहाली कार्य किया गया। चैल-जंजैहली-तुंगाधार सम्पर्क सड़क की बहाली का कार्य भी जारी है।

उपायुक्त ने बताया कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में मलबा इत्यादि हटाने का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। आज शनिवार को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से थुनाग बाजार में मलबा हटाने का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त लंबाथाच डिग्री कॉलेज में आए भारी मलबे को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है। सराज क्षेत्र में खड्डों का निकर्षण (ड्रेजिंग) कार्य भी जारी है। लोक निर्माण विभाग के सहयोग से आज ब्योंड खड्ड में ड्रेजिंग की गई। इसके अतिरिक्त थुनाग के बनी नाला में भी बहाली कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की बहाली के लिए भी निरंतर कार्य जारी है। आपदा में बह चुके व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत इत्यादि का कार्य विद्युत बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है। थुनाग के देजी में 25 केवीए बरकवाली का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। शनिवार को कांढा तथा बेकर क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में विद्युत कर्मी बहाली कार्य में जुटे रहे। इसके अतिरिक्त थुनाग बाजार में बिजली के ट्रांसफार्मर की बहाली का कार्य भी आज किया गया। यहां आपदा के बाद ट्रांसफार्मर बह गया था और अभी तक किसी दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। जंजैहली क्षेत्र भलवाड़ में भी बहाली कार्य जारी रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा