विजय दिवस पर शहीद मेजर राजेश का किया गया पुण्य स्मरण
डीएसबी परिसर में पौधरोपण करते प्राध्यापक।


शहीद मेजर राजेश अधिकरी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते न्यायमूर्ति आलोक महरा।


नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल ने शनिवार को सुबह मेजर राजेश अधिकारी की तल्लीताल दर्शन घर पार्क में स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर देश के वीर सपूतों को नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक महरा तथा विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुण्य स्मरण किया गया। न्यायमूर्ति महरा ने बताया कि स्वर्गीय मेजर अधिकारी उनके सहपाठी रहे हैं, उनकी वीरतायुक्त बलिदान देश की अमूल्य धरोहर है।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 1970 को नैनीताल में जन्मे मेजर राजेश अधिकारी 1993 में भारतीय सेना में सम्मिलित हुए। मात्र 28 वर्ष की आयु में 30 मई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान तोलोलिंग चोटी में अद्वितीय पराक्रम प्रदर्शित करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया, और वे इस युद्ध में यह सम्मान पाने वाले पहले अधिकारी बने। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह, सचिव शिवसंगी शाह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और एनसीसी कैडेटों ने परेड कर सलामी दी। इसी दौरान केनेडी पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

डीएसबी परिसर में किया गया पौधरोपण

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एलुमनी सेल, इग्नू, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्ष 1999 में डीएसबी परिसर से बीएससी व एमएससी करने वाले वर्तमान में अमेरिका स्थित बोर्जिंगर इंग्लहीम एनिमल हेल्थ में एसोसिएट डायरेक्टर बायो एनालिसिस के रूप में कार्यरत मूल रूप से रामनगर निवासी डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. ललित गोस्वामी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए चिनार, शहतूत व किम्मू के पौधे लगाये। उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और पौधे जीवन की रचनात्मक क्रिया हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि पौधरोपण मानव का सर्वोच्च कर्तव्य है, जो प्रकृति की जीवंतता का आभास कराता है। इस अवसर पर डॉ गोस्वामी को हिमालयन इल्म, स्वीट ऑलिव, हिमालयन स्ट्रॉबेरी और हिमालयन वाइल्ड फिग के फ्लायर भेंट किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रो. गीता तिवारी, डॉ स्पर्श भट्ट, डॉ गिरीश खर्कवाल, डॉ मनोज धूनी, विक्रम बेदी, डॉ भावना पंत, कुंदन, लीला, डॉ नवीन पांडे, लता, दिशा, वसुंधरा, ईशा, गोस्वामी और ख्याति शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी