संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी किशोरी, मौत
फोटो


औरैया, 26 जुलाई (हि. स.)। जिले के अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भीखेपुर में पहली मंजिल पर पड़े जाल में जूट की रस्सी से फंदा लगाकर फांसी पर लटकी किशोरी को जब तक नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

भीखेपुर बाजार निवासी अवधेश कुमार, डेली नीड्स और जनरल स्टोर की दुकान किये हैं। पत्नी स्नेहा कानपुर देहात जिले के थाना सिकन्दरा अंतर्गत रजौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। इकलौता पुत्र शैलेंद्र कुमार, दुकान में हाथ बंटाता है। इकलौती पुत्री करिश्मा (17) गाँव स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर दुकान को भरने के लिए, शनिवार को अवधेश अपने पुत्र शैलेंद्र के साथ दिल्ली सामान लेने गया था। पत्नी स्नेहा, विद्यालय गई थी। करिश्मा अपने विद्यालय नहीं गई थी। घर पर अकेली थी।

दोपहर करीब तीन बजे स्नेहा घर लौटी। मुख्य शटर अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी नहीं खुला, तो मोबाइल मिलाया। लेकिन कोई रिस्पोंस नहीं मिला। तो आसपास के लोगों को बुलाया। शटर तोड़कर घर में अंदर पहुंचे। आंगन में खड़े होकर छत पर नज़र डाली तो स्नेहा की चीख निकल गई। पहली मंजिल की छत पर लगे जाल में जूट की रस्सी का फंदा गले में था, फांसी पर लटकी थी। पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से पुलिस ने नीचे उतारा। तब तक उसकी साँसे थम चुकीं थीं। स्नेहा ने अपने पति और पुत्र को मोबाइल पर जानकारी दी है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

--------------

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार