Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 26 जुलाई (हि.स.)। पुरूष स्व. जीएस बाली के जन्म दिन पर नगरोटा में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 3000 लोगों ने प्रथम दिन चेकअप करवाया। इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान दीं। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई। इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर के चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए। इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान की भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई। मेडिकल कैंप का समापन 27 जुलाई को किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया