Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 26 जुलाई (हि.स.)। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर द्वारा शुक्रवार को सस्य विज्ञान विभाग और बागवानी एवं कृषि वानिकी विभाग के संयुक्त नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नवीन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने फार्म में 70 से अधिक फलदार पौधे लगाए गए। इससे पूर्व भी सस्य विज्ञान विभाग द्वारा 400 फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए थे। इस अभियान में करीब 100 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस कार्य में अपने प्रयासों और उत्साह का योगदान दिया।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने दोनों विभागों की पहल की सराहना की और हरित आवरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशीलता को बढ़ावा देने में ऐसे प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने छात्रों से सतत कृषि और पारिस्थितिक संतुलन के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप, इसी तरह की पर्यावरण-केंद्रित गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एम.सी. राणा ने कहा कि बढ़ते हरित संसाधन न केवल व्यावहारिक शिक्षण उपकरण के रूप में, बल्कि पोषण सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने के साधन के रूप में भी काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया