Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) की टीम ने सुमित्रा दास गुप्ता के नेतृत्व में नव अधिसूचित त्साराप चू संरक्षण रिज़र्व के संरक्षण व प्रबंधन हेतु मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को शनिवार काे तीन करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए आईबीसीए का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि रिज़र्व की प्रबंधन योजना, समिति गठन और हितधारकों के क्षमता निर्माण जैसी गतिविधियों को गति देगी। उन्होंने कहा कि यह सहयोग सामुदायिक भागीदारी आधारित वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को बल देगा और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर भी सृजित करेगा।
त्साराप चू को 7 मई, 2025 को औपचारिक रूप से भारत के सबसे बड़े संरक्षण रिज़र्व के रूप में अधिसूचित किया गया था। यह हिमाचल के ट्रांस-हिमालयन क्षेत्र में 1,585 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और हिम तेंदुए, तिब्बती भेड़िया, कियांग, भराल, आइबेक्स जैसे दुर्लभ वन्यजीवों का प्रमुख आवास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिज़र्व इको-टूरिज्म, वाइल्डलाइफ रिसर्च और प्राकृतिक फोटोग्राफी को बढ़ावा देगा। इसके प्रबंधन हेतु स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल कर एक समावेशी समिति का गठन किया जाएगा, जिससे संरक्षण और आजीविका दोनों उद्देश्यों को संतुलित किया जा सके।
आईबीसीए 96 देशों का एक वैश्विक गठबंधन है, जो बड़ी बिल्ली प्रजातियों और उनके आवासों के संरक्षण के लिए कार्यरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला