अंबेडकर छात्रावास के छात्र हर्ष ने उत्तीर्ण की यूजीेसी-नेट परीक्षा
हर्ष कुमार।


नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल के डॉ. बीआर अंबेडकर छात्रावास पाइंस में निवास करने वाले हर्ष कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में इतिहास विषय से सफलता प्राप्त की है। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में इतिहास विषय में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं। इससे पूर्व छात्रावास के चंद्रशेखर व देवेंद्र ने हिन्दी तथा दीपक कुमार ने इतिहास विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

मूल रूप से नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के तिवारी गांव के निवासी हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता कमला देवी, पिता मोहन चंद्र, पूरे परिवार व शिक्षकों प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. संजय टम्टा, डॉ. मनोज बाफिला, डॉ. सुभाष आर्य सहित छात्रावास के वरिष्ठ विद्यार्थियों दीपक, नवीन, चंद्रशेखर, देवेंद्र, यशपाल आदि को दिया है। छात्रावास अधीक्षक रवि वर्मा व समस्त छात्रों ने हर्ष की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने भी उन्हें बधाई दी और बताया कि छात्रावास के विद्यार्थी निरंतर उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी