मंडी बागवानी कॉलेज शिफ्ट करने की अधिसूचना निंदनीय: डॉ. बिंदल
डॉ. राजीव बिंदल


शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंडी जिले के सिराज स्थित बागवानी कॉलेज को शिफ्ट करने की अधिसूचना को दर्दनाक और निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उस समय लिया गया जब मंडी सहित सिराज, नाचन, करसोग और धर्मपुर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं और लोग अपने घर-परिवार, खेत और जीवन की क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

डॉ. बिंदल ने शनिवार को कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा रहा है। राशन, बर्तन, कंबल, गद्दे, तिरपाल और आर्थिक मदद के रूप में जनसहयोग की बाढ़ आई, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री जैसे ही सिराज पहुंचे, वहां बागवानी कॉलेज को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई। जब स्थानीय जनता ने इसका विरोध किया तो उन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।

बिंदल ने कहा कि 60 लोगों पर केस दर्ज कर कांग्रेस सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह तानाशाही तरीके से प्रदेश चलाना चाहती है।

डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निकम्मी और जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार जनता की सेवा करने में विफल रही है और केवल टैक्स लगाकर लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिरमौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी कांग्रेस अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि यह घटना केवल मंडी की नहीं, पूरे प्रदेश के लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार के इस रवैये की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है और इसका जवाब समय आने पर देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला