डॉ. पवनेश कुमार हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त
डॉ. पवनेश कुमार हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त


शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया है। इस बारे में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

राज्यपाल ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह नियुक्ति की है। अधिसूचना के अनुसार डॉ. पवनेश कुमार छह साल के लिए इस पद पर रहेंगे या फिर जब तक वे 62 साल की उम्र पूरी नहीं कर लेते, इनमें से जो भी पहले होगा।

डॉ. पवनेश कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की तहसील बरोह के गांव बसाल के मूल निवासी हैं। वे प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य में सरकारी विभागों की भर्तियों और परीक्षाओं का संचालन करता है। वर्तमान में कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर (सेवानिवृत्त) आयोग के अध्यक्ष हैं और आयोग में कुल पांच सदस्य हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा