पुलिस कर्मियों की अभद्रता से नाराज सभासदों ने डीजीपी को लिखा पत्र
पुलिस कर्मियों की अभद्रता से नाराज सभासदों ने डीजीपी को लिखा पत्र


नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका के सभासदों ने मल्लीताल कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता के विरोध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को शिकायती पत्र भेजा है।

पत्र में आरोप है कि 24 जुलाई को दोपहर लगभग तीन बजे सभासद शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पत्र लेने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पद की अवमानना की। उन्हें यह तक कहा गया कि ‘भगवान से भी जाकर कह दो, तब भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

सभासदों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने यह भी कहा कि ‘तुम्हें सभासद किसने बना दिया, यहां नेतागिरी नहीं चलेगी।’ काफी बहस के बाद जब कोतवाल से संपर्क किया गया, तब जाकर शिकायती पत्र स्वीकार किया गया, लेकिन इसके बाद भी फरियादी के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही, नाराज सभासदों ने पूरी घटना को जनप्रतिनिधियों के सम्मान का अपमान बताया।

सभासदों ने इसे अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। सभासदों का यह भी कहना है कि जब उनके साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आम नागरिकों की स्थिति की कल्पना की जा सकती है।

सूत्रों के अनुसार आक्रोशित सभासदों को अधिकारियों ने पंचायत चुनावों में व्यस्तता का हवाला देकर तीन दिन की मोहलत दी है और 29 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया गया हालांकि सभासदों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे आरोपितों के स्थानांतरण से कम किसी भी स्थिति में संतुष्ट नहीं होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी