Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में शुक्रवार देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। यहां बढ़ियारा पुल के पास एक इग्निस कार (HP 52E 4006) अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में दो युवक सवार थे। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति अब तक लापता है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव दिसवानी डाकघर कालोटी, तहसील चढ़गांव और संजीव कुमार, गांव घरशाल, डाकघर देवीदार, तहसील चढ़गांव शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायल हितेंद्र को पहले रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे युवक संजीव कुमार की तलाश नदी में जारी है। लापता युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की टीम पब्बर नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
हादसे के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है। घटनास्थल पर रोहड़ू पुलिस के अधिकारी और राहत दल मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी नदी के आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपदा या दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें, ताकि समय रहते राहत कार्य किया जा सके।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के मौसम में इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। इस मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक विभिन्न सड़क हादसों में 71 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें मंडी जिला में हुई हैं। वहीं शिमला जिला में सात लोगों की मौत हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा