मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले के सिंहपुर और हरदुआ आएंगे
सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)


सतना, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां सिंहपुर में आयोजित महिला सम्मेलन एवं आम सभा और हरदुआ के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर एक बजे रीवा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.25 बजे रैगांव विधानसभा अंतर्गत सिंहपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिंहपुर स्टेडियम में आयोजित महिला सम्मेलन एवं आम सभा को संबोधित करने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे ग्राम हरदुआ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदुआ में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के पितामह स्व. जीवनदास बागरी को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायं 4 बजे हरदुआ से हेलीकॉप्टर द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर