Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। सावन मास में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक के साथ भंडारा का कार्यक्रम दद्दा शिष्य परिवार द्वारा शनिवार को अनीता मंडपम में आयोजित किया गया। जिसमें नगर के लोगो ने असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया।
दद्दा शिष्य परिवार के संरक्षक अधिवक्तान संतोष अग्रवाल ने बताया कि असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी जो शिवलिंग का निर्माण किया। इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रावण माह के महत्व को देखते हुए दद्दा शिष्य परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के तत्पश्चात महा रुद्राभिषेक कर आरती एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संरक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि गृहस्थ संत स्वर्गीय पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी के पुत्र का तीन दिवसीय कार्यक्रम शीघ्र ही अनूपपुर के लिए बन रहा है। उनकी उपस्थिति में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला