Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में एक विशेष मानक क्लब गतिविधि, अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में मानकों और गुणवत्ता के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
बीआईएस के निदेशक एवं प्रमुख एस.सी. नाइक तथा मानक संवर्धन अधिकारी पंकज पटियाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीआईएस के संसाधन व्यक्ति फौरन चंद ने छात्रों को बीआईएस के कार्यों, उसके पोर्टल, 'बीआईएस केयर' ऐप तथा गुणवत्ता नियंत्रण में मानकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मानकों का पालन करके उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यालय के 30 छात्रों ने भाग लेकर मानकों और गुणवत्ता के प्रति अपनी समझ को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य रविंदर कुमार एवं संरक्षक एस.के. डोगरा द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों ने बीआईएस की इस पहल की सराहना करते हुए भारत में गुणवत्ता संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा