Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 26 जुलाई (हि.स.)। मंडी से जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी के मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि राजस्व और बागवानी मंत्री के पास ही आपदा प्रबंधन का मंत्रालय है लेकिन वह आपदा प्रभावित क्षेत्र में 26वें दिन पहुंचे। आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही वह वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय को शिफ्ट करने की अधिसूचना निकाल कर आए । जिस मंत्री के पास आपदा में सबसे पहले पहुंचकर राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी थी वह मंत्री आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम के बजाय नमक छिड़कने गया था। जब वह शिमला थे तो तो उन्होंने मन और वाणी से आपदा प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया, जब वह आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए तो अपने कर्म से भी उन्होंने आपदा प्रभावितों को दु:ख ही दिए। आपदा प्रभावितों के लिए बागवानी और राजस्व मंत्री द्वारा कहे गए शब्द एक नेता के शब्द नहीं हो सकते।
उन्होंने प्राकृतिक आपदा का भी उपहास उड़ाया। नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर उन्होंने ओछी टिप्पणी की । जयराम ठाकुर पर बयान बाजी करने से पहले मंत्री को एक बार सोचना चाहिए। प्रदेश में जहां भी आपदा आई नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वहां पहुंचने वाले पहले नेता थे। 2023 में चाहे कुल्लू के नगंवाई, ढालपुर मैदान, सैंज, मंडी, के अलावा सिरमौर के इलाकों में आई आपदा हो, या सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा हो नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री से पहले हर जगह में पहुंचे। आज मैं यह आपदा की विभीषिका का अंदाजा ही तब लग पाया जब जयराम ठाकुर वहां तक पैदल पहुंचे।
निहाल ने कहा कि रामपुर के समेज में आई आपदा हो या बागी पुल में, जय राम ठाकुर हर पीड़ित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। बंजारा के तांदी गांव में जब भीषण अग्निकांड हुआ तो भी जयराम ठाकुर वहां सबसे पहले पहुंचे और त्वरित आपदा राहत सामग्री का प्रबंध ही नहीं कराया अपितुऊर्जा मंत्री से बात कर उनके पुनर्वासन के लिए भी प्रभावी कदम उठाए। बागवानी मंत्री थुनाग पहुंच कर भी अपने अड़ियल रवैए पर कायम रहे। लोग उनसे हाथ जोड़ते रहे और वह उनसे किस तरीके की बात कर रहे हैं वह पूरा प्रदेश वीडियो के माध्यम से देख रहा है। बागवानी मंत्री ने लोगों की भावनाएं आहत की इसलिए उसकी प्रक्रिया स्वाभाविक थी।
भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से अंग्रेजों की तरह बर्बरता दिखाई और भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है उसका भी हम जमकर विरोध करेंगे। महिलाओं के साथ पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा मैन हैंडलिंग की गई। अब सरकार पुलिस द्वारा अपनी आवाज उठाने लोगों का दामन करना चाहती है। सरकार स्थान सही से बाहर आए और जन भावनाओं का सम्मान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा