26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
कारगिल दिवस


सोलन, 26 जुलाई (हि.स.)। 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की गौरवमयी इतिहास की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण की शपथ दिलाई। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उपायुक्त ने वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा रही है और सेना, वायु सेना तथा नौसेना के जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री एवं उप-निदेशक सैनिक कल्याण विभाग ने कहा कि कारगिल विजय दिवस उन बहादुर सैनिकों के शौर्य और बलिदान की स्मृति का दिन है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन विजय के दौरान भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर किया। इस युद्ध में 527 भारतीय जवान बलिदान हुए, जिनमें से 52 वीर हिमाचल प्रदेश से थे।

उन्होंने बताया कि इन वीरों में सोलन जिला के दो जवान स्वर्गीय सिपाही धर्मेन्द्र (3 पंजाब रेजिमेंट, तहसील कसौली) और स्वर्गीय राइफलमैन प्रदीप कुमार (4 जेएके राइफल्स, तहसील रामशहर) शामिल थे, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा