महाराष्ट्र के जलगांव में 60 करोड़ रुपये कीमत का 39 किलो केटामाइन ड्रग जब्त
महाराष्ट्र के जलगांव में 60 करोड़ रुपये कीमत का 39 किलो केटामाइन ड्रग जब्त


मुंबई, 25 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चालीसगांव के पास कन्नड़ घाट पर पुलिस ने बीती रात लगभग 60 करोड़ रुपये कीमत का 39 किलो केटामाइन जब्त किया है। यह ड्रग दिल्ली से बेंगलुरु एक वाहन में जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की गहन छानबीन हाइवे पुलिस के साथ जलगांव क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र राज्य हाइवे पुलिस के अधिकारी सचिन सावंत को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही कार के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर सचिन सावंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चालीसगांव तहसील में कन्नड़ घाट की तलहटी में कार संख्या डीएल 1 सीबीबी 7771 को शक के आधार पर रोका और कार की तलाशी ली। इस दौरान कार में 39 किलो केटामाइन पाया गया, जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थ बनाने में किया जाता है। पुलिस ने ड्रग जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान कार चालक ने बताया कि यह वाहन दिल्ली से इंदौर होते हुए धुले से छत्रपति संभाजीनगर और फिर बेंगलुरु जा रहा था। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर अन्य तस्करों का पता लगा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव