Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुंबई के लिए शुक्रवार को ऑरेंज, रायगढ़ और गोंदिया जिलों के लिए रेड अलर्ट, विदर्भ में पूरे दिन बारिश की है चेतावनी
मुंबई, 25 जुलाई (हि.स.)। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। इससे इन जिलों में जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है और लोगों को कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और दिन भर भारी बारिश की संभावना जताई है। रायगढ़ और गोंदिया जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिससे इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और नागरिकों को आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।
मुंबई के कांदिवली, बोरीवली, मलाड, अंधेरी, जुईनगर, बेलापुर और वाशी इलाकों में आज तड़के से तेज बारिश हो रही है। जिससे मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और सुबह काम पर जाने वाले श्रमिकों को परेशान होना पड़ा है, लेकिन मुंबई में परिवहन व्यवस्था और लोकल ट्रेन सेवाएँ फिलहाल सुचारू रूप से चल रही हैं। साथ ही कल्याण से बदलापुर इलाके में कल रात से लगातार बारिश हो रही है। अगर बारिश की तीव्रता इसी तरह जारी रही तो पूरे इलाके में सडक़ों पर जलभराव होने की संभावना है।
मुंबई नगर निगम द्वारा घोषित ज्वार-भाटा कार्यक्रम के अनुसार 24 से 27 जुलाई के बीच समुद्र में उच्च ज्वार आएगा। आज दोपहर 12.40 बजे समुद्र में 4.66 मीटर ऊँची लहरें उठने की संभावना है। 26 जुलाई को सबसे ऊँची लहर 4.67 मीटर ऊँची पहुँचने की संभावना है। नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से इस दौरान समुद्र तट पर जाने से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग ने विदर्भ में आज पूरे दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गढ़चिरौली, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नागपुर, वर्धा और अमरावती जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटों में विदर्भ में भारी बारिश की संभावना के चलते नागरिकों से प्रशासन के अलर्ट निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। गोंदिया जिले में कल रात से भारी बारिश हो रही है। कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं। गोरेगांव तहसील के बाबई गाँव के नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण दोनों गाँवों का संपर्क टूट गया है। वैनगंगा नदी पर बने धापेवाड़ा बैराज के 7 गेट खोल दिए गए हैं, जबकि पुजारीटोला और कालीसराड बाँधों से भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
गढ़चिरौली में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण भामरागढ़ के पास पर्लकोटा नदी के पुल पर पानी भर जाने से तहसील के सौ से ज़्यादा गाँवों का संपर्क टूट गया है। आज तहसीलदार ने मुलचेरा तहसील के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कल हुई भारी बारिश के कारण अलापल्ली के 17 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया था। रात में भी भारी बारिश हुई। वैनगंगा नदी ख़तरनाक स्तर पर बह रही है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि छोटी नदियाँ और नाले उफान पर हैं।
रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में भारी बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैं, जिससे बाढ़ आने की संभावना है। मालशेज घाट में बारिश और कोहरे के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जारी बारिश के कारण नागरिकों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव