हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मारपीट कर की हवाई फायरिंग
हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मारपीट कर की हवाई फायरिंग


तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर सहित चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हमीरपुर 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 50 हजार रुपए की रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर अपने 6 साथियों के साथ मिलकर युवक को मारा-पीटा और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भाग गए। शुक्रवार को पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राठ कस्बे के छोटी जुल्हैटी मोहल्ला निवासी कल्लू पुत्र बलदुआ ने बताया कि उसका पुत्र गुलाम हसन प्रॉपर्टी ब्रोकर का कार्य करता है। कुछ समय से कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी मोना और उसके साथी 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे थे। पुत्र ने रुपए देने से इनकार किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। घर आकर दबंगों ने पुत्र के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। जब गुलाम हसन ने डायल पुलिस को फोन किया तो मौके पर पुलिस आ गई। सभी लोग भाग गए। आरोपी अपने साथियों के साथ घर आए और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे और डायल पुलिस को फोन करने से नाराज होकर धमकी देकर भाग गए। यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर मोना, प्रिंस, संजू यादव सहित चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर फायरिंग की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा