एसोसिएशन ने मंत्री से मिलकर की विभाग की कमियां दूर करने की मांग
मंत्री से मिलते संघ के सदस्‍य


रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अटल पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर राज्यं की उच्चर शिक्षा की कमियों को दूर करने की मांग की। मौके पर डॉ पांडेय ने राज्य में व्यावसायिक पाठ्यक्रम, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों एवं कर्मचारियों की दुर्दशा दूर करने सहित अन्य मांगों से संबंधित 20 सूत्री ज्ञापन दिया।

डॉ पांडे ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी अनेकों समस्याओं से प्रतिदिन जूझ रहे हैं। हाई कोर्ट ने नवंबर 2024, में चार महिने के भीतर प्राध्यापकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया था, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

राज्य में शिक्षकों के 2500 से ज्यादा पद खाली हैं, कर्मचारियों की 1990 के बाद नियुक्ति नहीं की गई है, प्राध्यापकों को प्रमोशन नहीं मिलने से 54 महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं, विभागाध्यक्ष और अधिकारियों के अधिकतर पद प्रभार में चल रहे हैं।

उन्‍हाेंने बताया कि राज्य में कुलपति, प्रति कुलपति, कुल सचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद वर्षों से रिक्त हैं।

25 वर्षों से संचालित वोकेशनल विषयों के लिए आज तक कोई सोच नहीं रहा है, जबकि आज सबसे ज्यादा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में छात्र नामांकन कराते हैं। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के शिक्षक और कर्मचारी भी वही योग्यता रखते हैं, जो रेगुलर पाठ्यक्रमों में है। लेकिन उनके साथ सौतेला व्यथवहार किया जा रहा है।

मौके पर वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अवधेश ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में छह वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहें हैं, सीनेट सिंडीकेट में सरकार प्रतिनिधि पीछले छह वर्षों से नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को लूट की छुट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि डॉ विभा पाण्डेय, नियमविरुद्ध उच्च शिक्षा विभाग में उप निदेशक पद पर कुलपति की अनुमति के बीना बनी हुई हैं।

मौके पर मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रशांत सौरभ और डॉ हेमचंद तिवारी सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak