शराब के नशे में पत्थर पर गिरने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर


खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)। सोयको थाना क्षेत्र के मुबेड़ा गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति की पत्थर में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लोदरो मुंडा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, लोदरो मुंडा शुक्रवार की रात अपने ही गांव में शराब पीने के बाद घर लौट रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पत्थर पर गिर पड़ा। उसका सिर पत्थर से टकरा गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोयको थाना के एएसआई पितरूस बाड़ा पुलिस बल के साथ शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार लोदरो मुंडा को शराब पीने की लत थी और घटना के समय भी वे नशे में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा