उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस पर 30 लोगों की सुनी समस्याएं
उपायुक्‍त से समस्‍या सुनाती बिरसामति देवी


गुमला, 25 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान अखिल भारतीय प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर समस्त वीएलई (विलेज लेबल इंटरप्रेनर) समुदाय के कार्यदवाब, तकनीकी असुविधाएं, भुगतान में अनियमितता की समस्याओं की जानकारी दी। वहीं मौके पर बिरसमुनि देवी ने बताया कि 28 अप्रैल को पति टेसेरा चौक के समीप अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बिरसमुनि ने बताया कि उसे बच्चों के भरण पोषण में कठिनाई हो रही है। बिरसमुनि ने उपायुक्त से सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह‍ किया। मौके पर उपायुक्त संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।

जर्जर सडक की मरम्‍मति के लिए सौंपा आवेदन

इसके अलावा उपायुक्त के समक्ष मकड़ा मोड से कठरटोली तथा दीपाटोली पतगाई मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति के संबंध में आवेदन सौंपा गया। इसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सड़क का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता बरतने की भी शिकायत की गई है। शिकायतकर्त्ता का कहना है कि अर्हताधारी और योग्य उम्मीदवार होने के बावजूद उनका चयन नहीं किया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

जन शिकायत निवारण पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों लगभग 30 लोगों ने समस्या एं रखी। इसमें जमीन ऑनलाइन करने, पंजी दो में नाम दर्ज करने, जबरन जमीन हड़पने का मामला, गलत सीमांकन का प्रतिवेदन देने, सर्पदंश से हुई मौत का मुआवजा राशि, उच्चतर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, सोलर पंप दिलाने के लिए आवेदन इत्यादि के मामले आए।

उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak