टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के कारण किशोर अपनी मासूमियत खो रहे हैं : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकाेर्ट


--सरकार असहाय है क्योंकि तकनीक की प्रकृति अनियंत्रित है

प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किशोरों पर टेलीविजन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के ’विनाशकारी’ प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कहा कि ये माध्यम “बहुत कम उम्र में ही उनकी मासूमियत को खत्म कर रहे हैं“। कोर्ट ने कहा यहां तक कि सरकार भी इन प्रौद्योगिकियों की ’अनियंत्रित’ प्रकृति के कारण इनके प्रभाव को नियंत्रित नहीं कर सकती है।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने एक किशोर द्वारा दायर आपराधिक पुनरीक्षण को स्वीकार करते हुए ये टिप्पणियां की। जिसमें किशोर न्याय बोर्ड के साथ-साथ कौशाम्बी स्थित पोक्सो न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। कहा गया था कि नाबालिग लड़की के साथ सहमति से शारीरिक सम्बंध बनाने के कथित मामले में उस पर एक वयस्क के रूप में मुकदमा चलाया जाए।

कोर्ट ने कहा “रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह दर्शाता हो कि किशोर एक शिकारी है और बिना किसी उकसावे के अपराध को दोहराने के लिए प्रवृत्त है। केवल इसलिए कि उसने एक जघन्य अपराध किया है, उसे एक वयस्क के समकक्ष नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पुनरीक्षणकर्ता पर किशोर न्याय बोर्ड द्वारा एक किशोर के रूप में मुकदमा चलाया जाए।

पुनरीक्षण याचिका पर विचार करते हुए न्यायालय ने मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन रिपोर्ट पर ध्यान दिया। जिसमें पाया गया कि याची किशोर, एक 16 वर्षीय लड़के का आईक्यू 66 था। न्यायालय ने कहा कि यह आईक्यू उसे बौद्धिक कार्यशीलता की ’सीमांत’ श्रेणी में रखेगा। अदालत ने आगे कहा कि सेंगुइन फॉर्म बोर्ड टेस्ट के आधार पर उसकी मानसिक आयु केवल छह वर्ष आंकी गई थी। अदालत ने रिपोर्ट के निष्कर्षों को भी ध्यान में रखा, जिसमें उसके सामाजिक जीवन में कुछ कठिनाइयां पाई गईं और साथ ही खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और सामाजिक मेलजोल का भी उल्लेख किया गया।

इस पृष्ठभूमि में, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने टिप्पणी की “इस अदालत ने पाया कि मनोवैज्ञानिक की रिपोर्ट किशोर के पक्ष में थी। अदालत ने कहा कि जब पुनरीक्षणकर्ता ने पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाए, तब उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी। अदालत ने यह भी ध्यान में रखा कि पीड़िता को गर्भपात की दवा देना उसके अकेले के विवेक पर नहीं था, बल्कि इस निर्णय में दो अन्य लोग भी शामिल थे।

हाईकोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा 15 के तहत, बोर्ड को चार मापदंडों के आधार पर उचित “प्रारम्भिक मूल्यांकन“ करना चाहिएः (1) मानसिक क्षमता, (2) जघन्य अपराध करने की शारीरिक क्षमता, (3) अपराध के परिणामों को समझने की क्षमता, और (4) अपराध की परिस्थितियां। इस संदर्भ में, न्यायालय ने बताया कि यद्यपि यह मामला एक जघन्य अपराध से संबंधित था और पुनरीक्षणकर्ता की आयु इस अपराध के समय 16 वर्ष से अधिक थी, फिर भी किशोर न्याय बोर्ड और अपीलीय न्यायालय, कानून के अनुसार पुनरीक्षणकर्ता या उसके अभिभावकों को गवाहों की सूची, दस्तावेज और अंतिम रिपोर्ट उपलब्ध कराने में विफल रहे। न्यायालय ने कहा इससे अधिनियम की धारा 15 और नियम 10 तथा 10-ए के तहत निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ है।

न्यायालय ने कहा, “बोर्ड और अपीलीय न्यायालय ने बिना सोचे-समझे तथा अधिनियम और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के विपरीत मामले का निर्णय दिया है“। इस अवसर पर न्यायालय ने यह भी कहा कि केवल जघन्य अपराध करने से किसी किशोर पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने का अधिकार स्वतः नहीं मिल जाता। एकल न्यायाधीश ने आगे कहा कि यद्यपि मनोवैज्ञानिक की रिपोर्ट पुनरीक्षणकर्ता के पक्ष में थी, फिर भी उसे केवल इस आधार पर नजरअंदाज कर दिया गया कि अपराध जघन्य था। न्यायालय ने कहा, “निर्भया मामला एक अपवाद था, सामान्य नियम नहीं और सभी किशोरों पर वयस्कों की तरह मुकदमा नहीं चलाया जा सकता, जब तक कि उनके मानस पर पड़ने वाले समग्र सामाजिक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर उचित विचार न किया जाए।“

परिणामस्वरूप, न्यायालय ने निचली अदालतों द्वारा पारित आदेशों को न्यायोचित नहीं पाया और उन्हें रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुमताज अहमद नासिर खान बनाम महाराष्ट्र राज्य के 2019 के फैसले में की गई टिप्पणियों से अपनी सहमति व्यक्त की। इसमें कहा गया है कि टेलीविजन, इंटरनेट और सोशल-मीडिया किशोरों के संवेदनशील दिमाग पर विनाशकारी प्रभाव डाल रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप बहुत कम उम्र में ही उनकी मासूमियत खत्म हो रही है। कोर्ट ने कहा कि टेलीविजन, इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे दृश्य माध्यमों के किशोरों पर ’कुप्रभाव’ को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है। और न ही ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार इसे नियंत्रित कर सकती है। क्योंकि इसमें शामिल प्रौद्योगिकियां अनियंत्रित प्रकृति की हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे