गुजरातियों पर टिप्पणी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सांसद पर बाेला हमला
शुभेंदु अधिकारी


कोलकाता, 25 जुलाई (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान गुजराती समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी काे लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को तीखा हमला बोला है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक साेशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया। इसमें कल्याण बनर्जी कथित तौर पर बंगाली में गुजरातियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो संसद भवन के अंदर रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, हालांकि इसकी प्रामाणिकता स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं की जा सकी है।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक ने कहा, हम एक भी गुजराती को नहीं छोड़ेंगे' जैसा बयान सिर्फ आपत्तिजनक नहीं, बल्कि एक पूरे समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की खतरनाक कोशिश है। बनर्जी की यह बयानबाजी न सिर्फ समाज को बांटने वाली है, बल्कि यह इतिहास के साथ भी गंभीर छेड़छाड़ है। गुजराती समुदाय को देश की आजादी की लड़ाई से अलग बताना उन अनगिनत बलिदानों का अपमान है जो इस समुदाय ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिए। महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेता गुजरात से ही थे। ऐसे में बनर्जी की यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।

विधायक शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि वह इस मसले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से औपचारिक शिकायत करेंगे। उन्होंने यह मांग की कि संसद परिसर में की गई इस तरह की टिप्पणी पर उपयुक्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से भी अपील की कि कल्याण बनर्जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक मंच से किसी समुदाय के खिलाफ इस तरह की घृणास्पद टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर