Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराज्यीय हथियार और नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी गिरोह को ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन में गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10 सेमी ऑटोमाटिक पिस्टल, 68 जिंदा कारतूस, 4,10,000 रुपये के नकली नोट और तीन कारें बरामद की हैं।
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार और बिहार से नकली नोट की आपूर्ति करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया। 6 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर मथुरा के रवि ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पांच पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए। रवि की निशानदेही पर गुरुग्राम से योगेश फोगाट, सोनीपत से कुलदीप उर्फ छोटू, मथुरा से मीरा और फिरोजाबाद से सरगना समसु खान उर्फ रेहान को दबोचा गया। समसु के पास से तीन पिस्टल, 18 कारतूस और 4,10,000 रुपये के नकली नोट मिले।
डीसीपी के अनुसार यह गिरोह सोशल मीडिया पर कोडेड संदेशों के जरिए मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में वितरित करता था। प्रत्येक तस्कर प्रति हथियार पर कमीशन कमाता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी