कठुआ में स्कूल वैन खाई में गिरी, बड़ा हादसा टला, ट्रैफिक विभाग की लापरवाही पर सवाल
School van fell into a ditch in Kathua, a major accident was averted, questions raised on the negligence of the traffic department


कठुआ 25 जुलाई (हि.स.)। कठुआ जिले के घाटी क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि वैन पेड़ों में अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बच गए और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई ने इस घटना को और भयावह होने से रोक लिया।

घटना की सूचना मिलते ही घाटी क्षेत्र के स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बच्चों को सावधानीपूर्वक वैन से निकाल लिया गया। और उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। इस घटना ने कठुआ जिले में ट्रैफिक विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित है। स्कूल वाहनों की नियमित जांच, ड्राइवर की योग्यता, और वाहनों की फिटनेस की पड़ताल नहीं की जाती। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कई स्कूल वैन पुरानी और खराब हालत में चल रही हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई हैं। कुछ तो ऐसी बने हैं जो लोगों ने अपने प्राइवेट लगाई हुई हैं और ना ही उनमें किसी भी तरीके से सुरक्षा नियमों का पालन किया गया है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया