Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/हीरानगर 25 जुलाई (हि.स.)। एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह द्वारा उपखंड हीरानगर में मिशन युवा योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपखंड सहायता डेस्क के सदस्यों और ब्लॉक हीरानगर, मढ़रीन, डिंगाअंब और बरनोटी के युवा दूतों ने भाग लिया। पंचायत स्तर पर संसाधित किए गए मामलों की जाँच की गई और युवा दूतों को युवाओं में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया ताकि पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल सके। बीपीएम एनआरएलएम को रोजगार सृजन और योजनाओं के लाभों के लिए स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने का भी निर्देश दिया गया। बैंकरों को लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संसाधित करने की भी सलाह दी गई है। कुछ मामलों में परियोजनाओं की आवश्यकता के अनुसार लागत में संशोधन किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया