लक्ष्य के अनुरूप काम करें अधिकारी : उपायुक्त
अधिकारियों के साथ बैठक करती उपायुक्‍त


गुमला, 25 जुलाई (हि.स.)। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई।

जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले और प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता की मौजूदा स्थिति से अवगत होते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं आयुष्मान कार्ड योजना, आभा कार्ड निर्माण विषयों पर भी चर्चा की गई। विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य उप केंन्द्रों के भवन, आधारभूत सुविधा सहित अन्य पहलुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, एनसीडी स्क्रीनिंग रिपोर्ट की समीक्षा कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा किया गया।

इन मामलों पर उपायुक्त ने सम्बन्धित अ‍धिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया।

डुमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगाई फटकार

उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य निर्धारित कर काम करने का निर्देश दिया। सहिया के कार्यों को लेकर समय-समय पर मॉनिटरिंग कर उसकी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को भेजने को कहा। साथ ही सहिया और एएनएम के साथ नियमित रूप से बैठक करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में आधारभूत सुविधाओं की कमी है, निरीक्षण कर उसे यथाशीघ्र दूर करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कुछ प्रखंडों में संस्थागत प्रसव कम होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर नाराज़गी जताते हुए कहा उपायुक्त ने नियमित रूप से सहिया और एएनएम के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने समन्वय से काम कर संस्थागत प्रसव के दर को बढ़ाने को कहा।

सिकल सेल और आयुष्मान योजना के लिए लगाएं कैंप

उन्होंने डुमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटाकरा लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जैसे विषयों पर लापरवाही नहीं बरतें।

उपायुक्त ने मौके पर कहा कि मौजूदा समय में हम टीबी जैसे रोगों से लड़ रहें हैं। यह बेहद चिंताजनक विषय है। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल तथा आयुष्मान योजना के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने और आयुष्मान योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस बार विश्व स्तनपान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान दिवस मनाने का निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन, डीएस और संबंधित विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak