Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने शुक्रवार को जम्मू में कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की समयबद्ध जाँच की माँग की है।
गुरूवार को सतवारी के सूरत चक पुलिस स्टेशन में पुलिस ने एक ड्रग डीलर मोहम्मद परवेज़ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। महबूबा ने एक्स पर लिखा कि हम अभी भी एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहाँ खाप पंचायतों या कंगारू अदालतों के बजाय कानून के शासन से न्याय होता है।
महबूबा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महानिदेशक इस चौंकाने वाली घटना का संज्ञान लेते हुए समयबद्ध निष्पक्ष जाँच का आदेश देंगे। हमें न्यायेतर मुठभेड़ों की संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए या उसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि यही वह चीज़ है जो लोगों को अलग-थलग कर देती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता