खौर पुलिस ने पंजाब से लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया
खौर पुलिस ने पंजाब से लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। आज एक अज्ञात व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था खौर बाज़ार क्षेत्र में बेतरतीब घूमता हुआ पाया गया। उसकी हालत और स्पष्ट रूप से बोल पाने में असमर्थता को देखते हुए, चिंतित स्थानीय लोग उसे खौर पुलिस स्टेशन ले आए।

काफी पूछताछ और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम व्यक्ति के परिवार से संपर्क करने में सफल रही। उसकी पहचान नरेश कुमार पुत्र हंस राज, निवासी नागोदर, जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई। पता चला कि वह पंजाब स्थित अपने घर से लापता था।

इसके बाद, उसके परिवार के सदस्य खौर पुलिस स्टेशन पहुँचे। पूरी जाँच और उचित पहचान के बाद नरेश कुमार को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया।

परिवार ने खौर पुलिस के प्रति समय पर सहायता और मामले को संवेदनशीलता से निपटाने के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता