Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली 25 जुलाई (हि.स)। कंप्यूटर चिप बनाने वाली दुनिया की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंटेल के कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडरा रहे हैं। इंटेल इस साल के अंत तक अपने 25 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है।
इंटेल ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 15 फीसदी की कटौती करने की तैयारी पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा पिछली तिमाही में की गई थी। दरअसल, मार्च में कार्यभार संभालने के बाद इंटेल के नए सीईओ लिप-बू टैन की ओर से लिए गए शुरुआती फैसलों में ये छंटनी शामिल थी। इंटेल कंपनी पिछले कुछ समय से मुश्किल के दौर से गुजर रही है।
इससे पहले इंटेल ने अप्रैल, 2025 में भी कंपनी की लागत में कटौती करने के संकेत दिए थे, जिसमें 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कही गई थी। ऐसे में कंपनी की वापसी के लिए यह फैसला अहम है। चिप निर्माता का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने अपने मुख्य कार्यबल में करीब 15 फीसदी की कमी लाने के लिए पिछली तिमाही में घोषित की गई अपनी नियोजित कर्मचारी संख्या की अधिकांश कार्रवाइयों को पूरा कर लिया है।
इंटेल ने 2024 के अंत तक 109,800 लोगों को रोजगार दिया था, जिनमें से कंपनी ने 99,500 को 'मुख्य कर्मचारी' के रूप में वर्गीकृत किया था। हालांकि, चिप निर्माता का कहना है कि वह वर्ष के अंत तक लगभग 75 हजार मुख्य कर्मचारियों के साथ काम करना चाहता है। ऐसे में कंपनी अपने 25 हजार कर्मचारी की छंटनी करने की तैयारी में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर